Cute heart touching love story in Hindi | हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी

Cute heart touching love story in Hindi | हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी - दोस्तों आज हम आपको ऐसी दिल को झकझोर देने वाली कहानी से रूबरू करा रहे हैं जिसको पढ़ कर आप के आंसू जरूर झलक आएंगे दोस्तों हम आपको एक बात बता दें कि प्यार जहां होता है जिससे होता है उससे हो ही जाता है। प्यार जाति धर्मगली, मोहल्ला कुछ नहीं देखता है। 

Cute heart touching love story in Hindi

वह तो अपने आप ही हो जाता है। दोस्तों आज हम कुछ ऐसे ही प्यार के दीवानों की कहानी के बारे में बता रहे हैं। एक गांव में अभिषेक नाम का एक लड़का रहता था जो अपने ही गांव की लड़की से बेहद प्यार करता था जिसका नाम राधिका था।

राधिका और अभिषेक एक ही जाति के थे और दोनों का घर बिल्कुल आमने-सामने बना हुआ था। यह दोनों एक दूसरे के प्यार में बिल्कुल पागल हो गए थे।दोस्तों यह हाल हो गया था कि जब तक यह दोनों एक दूसरे की आवाज ना सुन लेते तब तक खाना तक भी नहीं खाते थे।

दोस्तों अभिषेक और राधिका प्यार तो बहुत ज्यादा करते थे लेकिन इनको समाज का बहुत डर लगता था सोचते थे अगर हमारे परिवारी जन को मालूम पड़ गया। तो हमें बहुत लज्जित होना पड़ेगा इसलिए यह दोनों मोबाइल फोन के द्वारा बात किया करते थे। 

बात किए बिना इनकी एक पल भी नहीं बनती थी अगर राधिका के घर में सब लोग होते थे तो वह अपने पापा के (स्क्रीन टच) बड़े मोबाइल से व्हाट्सएप पर बात करती थी यानी बात तो करनी थी चाहे कैसे भी हो।

कुछ दिनों के बाद राधिका के पापा गांव छोड़ कर नौकरी करने के लिए शहर चले गए जिसके कारण राधिका को भी जाना पड़ा। अब तो अभिषेक का बुरा हाल हो गया और राधिका भी अपने प्यार के लिए बहुत तड़पती थी।

राधिका के पापा जहां किराए के मकान में रह रहे थे उसी मकान में एक कमरे में एक लड़की अकेले रहती थी जिसका नाम पलक था।राधिका उसी शहर में उसी मकान के पास ही एक स्कूल में पढ़ाने लगी। 

लेकिन उसका मन पढ़ाने में कम लगता था अभिषेक के पास ज्यादा रहता था। जब दोनों लोग बुरी तरह से तड़पने लगे तब राधिका ने उसी मकान में रह रही लड़की पलक से दोस्ती कर ली।

और अपनी प्यार की सारी कहानी को रो-रो कर बता दिया। तब उस लड़की ने कहा कि राधिका तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी अवश्य सहायता करूंगी और बोली कि राधिका तुम रात में मेरे कमरे में आराम किया करो। 

और मेरे मोबाइल से अपने अभिषेक से वीडियो कॉल पर आमने सामने बात किया करो जिससे तुम दोनों का मन एक दूसरे को देख कर शांत हो सकता है। यह बात सुनकर राधिका बोली मेरी मां तुम्हारे कमरे में मुझे सोने नहीं देंगी।

तब पलक ने कहा तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारी मां से बोल दूंगी कि राधिका को मेरे कमरे में मेरे साथ सोने दो क्योंकि अगर हम दोनों साथ-साथ होंगे तो रात में कुछ देर तक पढ़ने में हमारा अच्छा मन लगेगा जब उस लड़की ने राधिका की मां से ऐसा बोल दिया। 

तो राधिका की मां ने उसके कमरे में सोने के लिए हां कह दिया। अब राधिका रात में पलक के कमरे में सोने लगी।अब तो राधिका अपने अभिषेक से पलक के मोबाइल से पूरी पूरी रात वीडियो कॉल पर बात करती थी। राधिका हर बात पर अभिषेक से यही कहा करती थी। 

कि अभिषेक में रहती तो यहां हूं पर मेरा दिल तुम्हारे पास है। कुछ दिन बीत जाने के बाद राधिका के पापा राधिका के लिए शादी करने के लिए लड़का ढूंढने लगे राधिका की मजबूरी थी वह कुछ कह भी नहीं सकती थी। 

जब राधिका की शादी पक्की हो गई तब अभिषेक को यह मालूम पड़ा तो वह बहुत बुरी तरह चीख चीख कर रोने लगा कि राधिका राधिका मैं अब तुम्हारे बिना नहीं रह सकता  तब राधिका ने अभिषेक को समझाया कि अभिषेक मेरी शादी तो हो जाएगी। 

लेकिन मेरा प्यार अमर है मैं तो तुम्हारी ही रहूंगी उसका तो केवल नाम ही होगा।जब राधिका की शादी होने लगी तब अभिषेक ने राधिका के लिए एक गिफ्ट भेजा। राधिका ने जैसे ही गिफ्ट को खोला तो वह दंग रह गई और फूट-फूट कर रोने लगी क्या आप जानते हैं।

कि वह क्यों रोने लगी थी क्योंकि उस गिफ्ट में खून से लथपथ अभिषेक का दिल था और उसके साथ एक प्रेम पत्र था उस प्रेम पत्र में अभिषेक ने लिखा था कि मेरी प्यारी राधिका तुम अपना दिल तो मेरे पास ही छोड़ आयीं इसको तो ले लो यह कहां अकेला तड़पेगा।

राधिका उस खून से लथपथ दिल को अपने दिल से लगा कर चीख चीख कर रोने लगी और कहने लगी कि अभिषेक तुमने यह क्या कर दिया तब उसे अपने अभिषेक की बहुत याद आई और भगवान से प्रार्थना करने लगी कि हे भगवान अगर प्यार देना तो दोनों प्यार को एक दूसरे से बिल्कुल अलग ना होने देना

इसे भी पढ़ें - 35 सर्वश्रेठ अकबर बीरबल की कहानियां इन हिंदी

तो दोस्तों हमें कमेंट करे और बताये कि आपको Cute heart touching love story in Hindi | हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी कैसी लगी यदि यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे शेयर जरूर करे, इस कहानी को पढ़ने के लिए बहुत -बहुत धन्यबाद !आपका दिन मंगलमय हो।

0 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, Please let me know